Rajasthan GK Quiz

Rajasthan GK – Rajasthan GK In Hindi – Rajasthan GK Most Important Questions

Written by Learner Mahi

यदि आप राजस्थान के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC 1st Grade, 2nd Grade, REET, Rajasthan Patwar, High Court LDC, RSMSSB LDC आदि के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने राजस्थान राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करवाया हैं। ये सभी प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे।
यदि आप राजस्थान राज्य से संबंधित है और आप Rajasthan Police, Rajasthan Patwar, LDC, Police SI, Gramsevak आदि विभिन्न प्रकार के Govt. Exams की तैयारी कर रहे हैं तो आप राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी ( Rajasthan GK Quiz ) के माध्यम से अपनी तैयारी को जांच सकते है। हमने इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान के उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया है जो राजस्थान राज्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए है।

1. हुरडा सम्मेलन (1734 A.D.) की अध्यक्षता किसने की ?
(A) सवाई जयसिंह
(B) बख्त सिंह
(C) अभय सिंह
(D) महाराणा जगत सिंह द्वितीय

सही उत्तर – D

2. निम्न में से कौनसा किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल नहीं है ?
(A) गागरोन
(B) जैसलमेर
(C) कुंभलगढ़
(D) अचलगढ़

सही उत्तर – D

3. जयपुर के किस शासक ने ‘बृजनिधि’ उपनाम से कविताओं की रचना की ?
(A) सवाई प्रताप सिंह
(B) सवाई पृथ्वी सिंह
(C) सवाई जय सिंह
(D) ईश्वरी सिंह

सही उत्तर – A

4. निम्नलिखित में प्रख्यात ‘चरी नृत्यांगना’ कौन है ?
(A) मांगी बाई
(B) फलकू बाई
(C) गुलाबो
(D) तीजन बाई

सही उत्तर – B

5. राजस्थान में स्त्री परिधान ‘पोमचा’ को कहा जाता है –
(A) पीला
(B) कँवर जोड़
(C) कटकी
(D) फेंटिया

सही उत्तर – A

6. ‘राजस्थान केसरी’ समाचार पत्र का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया ?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) अर्जुन लाल सेठी

सही उत्तर – A

7. हल्दीघाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की ?
(A) गोगुन्दा
(B) कोल्यारी
(C) चावण्ड
(D) जावर

सही उत्तर – C

8. गणगौर किस महीने में मनाई जाती है ?
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) फाल्गुन
(D) चैत्र

सही उत्तर – D

9. सैन्धव सभ्यता के किस स्थल से जुतेहुए खेत के प्रमाण मिले है ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ा
(C) राखीगढ़ी
(D) कालीबंगा

सही उत्तर – D

10. ‘ऊषा मस्जिद’ कहाँ स्थित है ?
(A) गलियाकोट
(B) सलूम्बर
(C) सांभर
(D) बयाना

सही उत्तर – D

11. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेन्ट ( एजेंट ) कौन था ?
(A) मेजर बर्टन
(B) मेजर लॉरेन्स
(C) कैप्टन विलियमसन
(D) कैप्टन शावर्स

सही उत्तर – D

12. ‘कू’ क्या है ?
(A) गरासिया जनजाति का हथियार
(C) भील जनजाति का घर
(B) मीणा जनजाति का पर्व
(D) डामोर जनजाति का वस्त्र

सही उत्तर – C

13. पृथ्वीराज-III और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गए थे ?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

सही उत्तर – C

14. निम्नलिखित में से कौनसा ( पुरातात्विक स्थल – उत्खननकर्त्ता ) सुमेलित नहीं है ?
(A) आहड़ – एच.डी. सांकलिया
(B) ओझियाना – के.एन. पुरी
(C) बैराठ – डी.आर. साहनी
(D) बागौर – वी.एन. मिश्र

सही उत्तर – B

15. लोक देवता गोगाजी किस शासक के समकालीन थे ?
(A) बाबर
(B) मोहम्मद बिन कासिम
(C) मेहमूद गजनवी
(D) अलाउद्दीन खिलजी

सही उत्तर – C

16. राजस्थान में सीताबांड़ी का मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) तिलवाड़ा
(B) नोखा
(C) केलवाड़ा
(D) कोलायत

सही उत्तर – C

17. अधोलिखित में से ( वाद्य यंत्र का प्रकार – वाद्य यंत्र ) असंगत युग्म है –
(A) तत् वाद्य – इकतारा
(B) सुषिर वाद्य – अलगोजा
(C) घन वाद्य – खड़ताल
(D) अवनद्ध वाद्य – जंतर

सही उत्तर – D

18. नेजा, जम्मा, रिखिया किस स्थानीय लोकदेवता से सम्बन्धित है ?
(A) रामदेव जी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) कल्ला जी
(D) रूपनाथ जी

सही उत्तर – A

19. अधोलिखित में से कौनसा एक राजस्थान का मंदिर सुमेलित नहीं है ?
(A) बारह देवरा शिव मंदिर – भीलवाड़ा
(B) सूर्य मंदिर – झालरापाटन
(C) करणी माता मंदिर – बीकानेर
(D) जगत शिरामेणि मंदिर – उदयपुर

सही उत्तर – D

20. नथमल और सलीम सिंह की हवेलियाँ स्थित है –
(A) सिरोही
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

सही उत्तर – B

21. निम्नलिखित में से किस जिले में अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा दोनों है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

सही उत्तर – B

22. सोरसान घास के मैदान किस जिले में स्थित हैं ?
(A) बूँदी
(B) कोटा
(C) जालौर
(D) बीकानेर

सही उत्तर – C

23. निम्नलिखित में से कौनसा ( खनिज – उत्पादक जिला ) सही सुमेलित नहीं है ?
(A) टंगस्टन – नागौर
(B) गार्नेट – टोंक
(C) फेल्सपार- उदयपुर
(D) वोलेस्टोनाइट – सिरोही

सही उत्तर – C

24. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) बाड़मेर
(B) नागौर
(C) बारां
(D) झालावाड़

सही उत्तर – C

25. छप्पन के मैदान अवस्थित हैं –
(A) प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा
(C) कोटा और बारां
(B) डूंगरपुर और उदयपुर
(D) सिरोही

सही उत्तर – A

26. निम्नलिखित में से कौनसी चोटी दक्षिण अरावली श्रृंखला में अवस्थित नहीं है ?
(A) सेर
(B) दिलवाड़ा
(C) कमलनाथ
(D) बिलाली

सही उत्तर – D

27. निम्नलिखित में से कौनसा ( उत्पत्ति स्थान – नदी ) सही सुमेलित नहीं है ?
(A) जानापाव पहाड़ियाँ – चंबल
(B) नाग पहाड़ – लूनी
(C) गोगुन्दा पहाड़ियाँ – बेड़च
(D) बिजराल पहाड़ियाँ – बनास

सही उत्तर – D

28. निम्नलिखित में से कौन सा ( संरक्षण रिजर्व – जिला /जिले ) सही सुमेलित नहीं है ?
(A) बीड़-झुन्झुनूं
(C) सुन्धामाता-जालौर, सिरोही
(B) रोटू – नागौर
(D) गोगेलाव – बीकानेर

सही उत्तर – D

29. राजस्थान में राज्य की प्रथम वन नीति किस वर्ष में घोषित की गई ?
(A) 2001
(B) 1992
(C) 2010
(D) 2020

सही उत्तर – C

About the author

Learner Mahi

3 Comments

Leave a Comment