Rajasthan GK in Hindi, राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न, राजस्थान सामान्य ज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, Rajasthan Gk Most Important Questions, Rajasthan Gk Previous Years Questions, RSMSSB Old Question Paper.
यदि आप राजस्थान के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे राजस्थान पटवार, राजस्थान पुलिस, SI, RAS, LDC, LAB assistant, Librarian, REET, 3rd Grade, 2nd Grade आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने राजस्थान राज्य से संबंधित 50+ महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करवाए हैं। ये सभी प्रश्नोत्तर राजस्थान राज्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यदि आप राजस्थान राज्य से संबंधित है और आप राजस्थान में विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
राजस्थान के किस जिले में हाल ही में पी.एम. वाणी योजना का शुभारंभ हुआ ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) प्रतापगढ़
सही उत्तर – (D) प्रतापगढ़
2. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है ?
(A) जुलाई और अगस्त
(B) अप्रैल और मई
(C) सितम्बर और अक्टूबर
(D) दिसम्बर और जनवरी
सही उत्तर – (D) दिसम्बर और जनवरी
3. राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी –
(A) वर्ष 1974-75 में
(B) वर्ष 1977-78 में
(C) वर्ष 1981-82 में
(D) वर्ष 1999 में
सही उत्तर – (B) वर्ष 1977-78 में
4. सिरोही, पाली तथा जालौर जिले, राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड के अंतर्गत आते हैं ?
(A) I-A
(B) II-A
(C) II-B
(D) lll-B
सही उत्तर – (C) II-B
5. कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) वागड़ – डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(B) मेवात – अलवर, भरतपुर
(C) भोमट – प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
(D) हाड़ौती – कोटा, बूंदी और झालावाड़
सही उत्तर – (C) भोमट – प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
6. कौनसा कथन असत्य है ?
(A) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते हैं।
(B) मिश्रित पतझड़ वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों में मिलते हैं।
(C) उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाये जाते हैं।
(D) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशत: पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं।
सही उत्तर – (D) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशत: पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं।
7. निम्नलिखित में से कौनसा औषधि पौधा राजस्थान घर-घर औषधि योजना में शामिल नहीं है ?
(A) अश्वगंधा
(B) मूसली
(C) गिलोय
(D) कालमेघ
सही उत्तर – (B) मूसली
8. मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –
(A) जयपुर, अलवर और कोटा में
(B) चूरू, झुंझुनूं और सीकर में
(C) जैसलमेर और बाड़मेर में
(D) प्रतापगढ़ और सिरोही में
सही उत्तर – (A) जयपुर, अलवर और कोटा में
9. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है ?
(A) चंबल
(B) माही
(C) घग्घर
(D) कान्तली
सही उत्तर – (C) घग्घर
10. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान तथा अर्द्ध-शुष्क संक्रमणकालीन मैदानों को कौनसी समवर्षा रेखा अलग करती है ?
(A) 10 सेमी.
(B) 50 सेमी.
(C) 75 सेमी.
(D) 25 सेमी.
सही उत्तर – (D) 25 सेमी.
11. निम्नलिखित में से कौनसी नमकीन (खारे) पानी की झील नहीं है ?
(A) कावोद
(B) डीडवाना
(C) रेवासा
(D) जैतसागर
सही उत्तर – (D) जैतसागर
12. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता है ?
(A) सीकर
(B) पाली
(C) नागौर
(D) अजमेर
सही उत्तर – (D) अजमेर
13. निम्नलिखित में से कौनसा ( खनिज – उत्पादक क्षेत्र ) सुमेलित नहीं है ?
(A) गार्नेट/तामड़ा – राजमहल
(B) पन्ना – कालागुमान
(C) पाइराइट – सरवाड़
(D) घीया पत्थर – ऋषभदेव
सही उत्तर – (C) पाइराइट – सरवाड़
14. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर
(B) जोगनिया माता मंदिर – भीलवाड़ा
(C) सुनहरी कोठी – सीकर
(D) मूसी महारानी की छतरी – अलवर
सही उत्तर – (C) सुनहरी कोठी – सीकर
15. राजस्थान में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना” कब प्रारम्भ की गयी ?
(A) 10 मार्च, 1929
(B) 1 फरवरी, 2019
(C) 10 मार्च, 2020
(D) 1 फरवरी, 2020
सही उत्तर – (B) 1 फरवरी, 2019
16. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है ?
(A) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
(B) बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना
(C) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
(D) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
सही उत्तर – (D) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
17. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं ?
(i) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना का दिया गया।
(ii) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें हैं।
(iii) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी।
(iv) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।
कोड –
(A) केवल (i) और (iii)
(B) केवल (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (ii), (iii) और (iv)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)
सही उत्तर – (D) (i), (ii), (iii) और (iv)
18. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(C) दक्षिण-पूर्वी भाग
(D) पूर्वी भाग
सही उत्तर – (C) दक्षिण-पूर्वी भाग
19. निम्नलिखित में से कौनसी नदी आंतरिक अपवाह से संबंधित नहीं है ?
(A) साबी
(B) घग्घर
(C) काकनी
(D) सागी
सही उत्तर – (D) सागी
20. राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान की निम्नलिखित में से कौनसी झील शामिल नहीं है ?
(A) फतेह सागर
(B) नक्की
(C) आना सागर
(D) राजसमंद
सही उत्तर – (D) राजसमंद
21. कौनसा ( बांध-जिला ) सही सुमेलित नहीं है ?
(A) घोसुंडा बांध – चित्तौड़गढ़
(B) हिंगोनिया बांध – जयपुर
(C) मोरा सागर बांध – टोंक
(D) पांचना बांध – करौली
सही उत्तर – (C) मोरा सागर बांध – टोंक
22. निम्नलिखित में से कौनसा ( सिंचाई परियोजना – जिला ) सुमेलित नहीं है ?
(A) बिलास – बारां
(B) चौली – डूंगरपुर
(C) पांचना – करौली
(D) गरड़दा – बूंदी
सही उत्तर – (B) चौली – डूंगरपुर
23. राजस्थान में कौनसी तिलहन की फसल रबी के मौसम में बोई जाती है ?
(A) सरसों
(B) मूंगफली
(C) सोयाबीन
(D) तिल
सही उत्तर – (A) सरसों
24. कौनसा (औद्योगिक पार्क स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
(A) चमड़ा पार्क – अचरोल
(B) जापानी पार्क – नीमराना
(C) स्टोन पार्क – धौलपुर
(D) होजरी पार्क – चोपंकी
सही उत्तर – (A) चमड़ा पार्क – अचरोल
25. निम्नलिखित में से कौनसा ( जनजाति-स्थान / क्षेत्र ) सुमेलित नहीं है ?
(A) डामोर – डूंगरपुर
(B) कथोड़ी- सिमलवाड़ा
(C) गरासिया – सिरोही, उदयपुर
(D) रेबारी – बारां
सही उत्तर – (B) कथोड़ी- सिमलवाड़ा
26. कौनसा ( हस्तशिल्प स्थान ) सही सुमेलित नहीं है ?
(A) बंधेज ( टाई एंड डाई ) – जयपुर
(B) मसूरिया साड़ी – कैथून
(C) लकड़ी के खिलौने- बस्सी
(D) तारकशी का काम – उदयपुर
सही उत्तर – (D) तारकशी का काम – उदयपुर
27. ‘चम्बल’ और ‘माही सुगंधा’ किस फसल की उन्नत किस्में हैं ?
(A) चना
(B) सरसों
(C) चावल
(D) गन्ना
सही उत्तर – (C) चावल
28. कौनसा ( स्थान – ऊर्जा का स्रोत ) सही सुमेलित नहीं है ?
(A) जैसलमेर – पवन ऊर्जा
(B) रावतभाटा – परमाणु ऊर्जा
(C) गौरीर – सौर ऊर्जा
(D) गिराल – भूतापीय ऊर्जा
सही उत्तर – (D) गिराल – भूतापीय ऊर्जा
29. राजस्थान का डेगाना – भाकरी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बेरिलियम
(B) तांबा
(C) टंगस्टन
(D) चांदी
सही उत्तर – (C) टंगस्टन
30. राजस्थान में 2020-21 में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए ?
(A) 9
(B) 21
(C) 10
(D) 6
सही उत्तर – (D) 6
31. राजस्थान में वनों को काटकर व जलाकर की जाने वाली कृषि कहलाती है ?
(A) कछाबू
(B) पाल
(C) वालरा
(D) गमेती
सही उत्तर – (C) वालरा
32. निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान राज्य/स्थान ) सुमेलित नहीं है ?
(A) केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – कोयम्बटूर
(B) केन्द्रीय रोपण फसल शोध संस्थान – कासरगोड़
(C) केन्द्रीय कॉफी शोध संस्थान – बेल्लारी
(D) केन्द्रीय तम्बाकू शोध संस्थान – राजमुन्द्री
सही उत्तर – (C) केन्द्रीय कॉफी शोध संस्थान – बेल्लारी
33. कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन के प्रतिशत योगदान करने का अनुमान है।
(A) 20.77
(B) 29.77
(C) 27.77
(D) 33.77
सही उत्तर – (B) 29.77
34. राजस्थान में 1980-81 से 2015 तक के 35 वर्षों के दौरान किस फसल ने उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दिखाई ?
(A) बाजरा
(B) गेहूँ
(C) तोरिया और सरसों
(D) गन्ना
सही उत्तर – (C) तोरिया और सरसों
35. जनजातियों की जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) छठा
सही उत्तर – (D) छठा
36. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति कब प्रारम्भ की गयी ?
(A) 17 दिसंबर, 2019
(B) 18 दिसंबर, 2020
(C) 17 दिसंबर 2018
(D) 18 दिसंबर, 2017
सही उत्तर – (A) 17 दिसंबर, 2019
37. निम्नलिखित में से मावठ द्वारा लाभार्थी फसल कौनसी नहीं है ?
(A) चना
(B) गेहूँ
(C) मूंगफली
(D) सरसों
सही उत्तर – (C) मूंगफली
38. राजस्थान में जीवन धारा योजना’ का संबंध है –
(A) गरीबों हेतु बीमा से
(B) एस.सी. और एस.टी. हेतु सिंचाई कुओं के निर्माण से
(C) एस.सी. और एस.टी. हेतु स्वास्थ्य सुविधा से
(D) नगरीय क्षेत्रों हेतु पीने के पानी से
सही उत्तर – (B) एस.सी. और एस.टी. हेतु सिंचाई कुओं के निर्माण से
39. निम्नलिखित में से कौनसा उपक्रम राजस्थान सरकार का नहीं है ?
(A) दी हाई-टेक प्रिसिजन ग्लास लिमिटेड – धौलपुर
(B) राजस्थान स्टेट केमिकल लिमिटेड – डीडवाना
(C) सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड
(D) गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड
सही उत्तर – (C) सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड
40. पटवों की हवेली का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) सालिम सिंह
(B) नथमल
(C) जौरावर मल
(D) गुमान चंद
सही उत्तर – (D) गुमान चंद
41. आसींद (भीलवाड़ा) निम्नलिखित में से किस लोकदेवता से संबद्ध है ?
(A) देवनारायण जी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) मेहा जी
(D) रामदेव जी
सही उत्तर – (A) देवनारायण जी
42. निम्नलिखित में से कौनसा तत् वाद्य है ?
(A) सतारा
(B) मोरचंग
(C) रवाज
(D) बांकिया
सही उत्तर – (C) रवाज
43. निम्नलिखित में कौन राजपुताना चित्रकला के स्कूलों और उनकी शैलियों के अनुसार सही सुमेलित नहीं है ?
(A) मेवाड़ स्कूल – नाथद्वारा और देवगढ़ शैलियाँ
(B) मारवाड़ स्कूल – किशनगढ़ और नागौर शैलियाँ
(C) हाड़ौती स्कूल – कोटा और बूंदी शैलियाँ
(D) ढूंढार स्कूल – चावंड और उदयपुर शैलियाँ
सही उत्तर – (D) ढूंढार स्कूल – चावंड और उदयपुर शैलियाँ
44. राजपुताना मध्य भारत सभा कब स्थापित की गयी थी ?
(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1919 में
सही उत्तर – (C) 1918 में
45. अभिलेख, जो प्रतिहार शासक कक्कुक की आभीरों पर विजय का दावा करता है –
(A) बीजोलिया अभिलेख
(B) अर्थुणा अभिलेख
(C) घटियाला अभिलेख
(D) चीरवा अभिलेख
सही उत्तर – (C) घटियाला अभिलेख
46. मारवाड में राठौड़ वंश के निम्नलिखित प्रारंभिक शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(i) राव सीहा
(ii) राव आस्थान
(iii) राव दूहड़
(iv) राव रायपाल
सही कूट का चयन करें –
(A) (i). (iii), (ii), (iv)
(B) (i), (iv), (iii), (ii)
(C) (i). (ii), (iv), (ii)
(D) (i), (ii), (ii), (iv)
सही उत्तर – (D) (i), (ii), (ii), (iv)
47. हेलरु संस्थान संबद्ध है –
(A) गरासिया जनजाति से
(B) सहारिया जनजाति से
(C) भील जनजाति से
(D) मीना जनजाति से
सही उत्तर – (A) गरासिया जनजाति से
48. ‘हेला ख्याल’ लोक संगीत राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) भीलवाड़ा – अजमेर
(B) सीकर – झुन्झुनू
(C) जोधपुर – बीकानेर
(D) दौसा – सवाई माधोपुर
सही उत्तर – (D) दौसा – सवाई माधोपुर
49. ‘चारबैत’ कहाँ का लोकनाट्य है ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) टोंक
(D) जालौर
सही उत्तर – (C) टोंक
50. ‘मरूवाणी’ क्या है?
(A) जयपुर रेडियो स्टेशन से प्रसारित कार्यक्रम
(B) राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
(C) राजस्थानी भाषा का शब्दकोष
(D) प्रमुख राजस्थानी गीतों का संग्रह
सही उत्तर – (B) राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
51. डूंगरपुर के निकट नौलख बावड़ी किसने बनवाई थी ?
(A) नाथावती
(B) प्रेमल देवी
(C) रामरसदे
(D) किशोरी देवी
सही उत्तर – (B) प्रेमल देवी
52. अधोलिखित में से कौनसा दुर्ग ‘धान्वन दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है ?
(A) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(B) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(C) मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर)
(D) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
सही उत्तर – (D) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
53. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ ?
(A) घग्घर
(B) लूनी
(C) कांतली
(D) बनास
सही उत्तर – (C) कांतली
54. ‘इजलास खास” की स्थापना की थी –
(A) महाराजा बन्ने सिंह
(B) महाराजा अजीत सिंह
(C) महाराणा सज्जन सिंह
(D) राणा भगवंत सिंह
सही उत्तर – (C) महाराणा सज्जन सिंह
55. बमलू, लिखमादेसर, पांचला सिद्धा किस संप्रदाय से संबंधित हैं ?
(A) विश्नोई सम्प्रदाय
(B) निम्बार्क सम्प्रदाय
(C) रामस्नेही सम्प्रदाय
(D) जसनाथी सम्प्रदाय
सही उत्तर – (D) जसनाथी सम्प्रदाय
56. राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ ?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2012
(D) 2018
सही उत्तर – (C) 2012
57. 1857 की क्रांति के समय धौलपुर का शासक था –
(A) उदयभान सिंह
(B) राम सिंह
(C) कीरत सिंह
(D) भगवन्त सिंह
सही उत्तर – (D) भगवन्त सिंह