Latest News Govt. Jobs

SSC CGL Recruitment 2023 | SSC CGL Notification 2023

Written by Learner Mahi

SSC CGL Recruitment 2023, SSC CGL Notification 2023
SSC CGL 2023 का Notification दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिया गया है। SSC CGL 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अप्रैल, 2023 से शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 03 मई, 2023 है। SSC CGL 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SSC CGL 2023 के लिए आवश्यक योग्यता ( Eligibility Criteria ), आयु सीमा ( Age Limit ), ऑनलाइन आवेदन शुल्क ( Online Application Fee ), Importent Dates एवं अन्य सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेंवे।

SSC CGL भर्ती 2023 के लिए कुल 7500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 03 अप्रैल, 2023 से 03 मई, 2023 तक कर सकते हैं।

SSC CGL Recruitment 2023 Important Dates

SSC CGL 2023 के ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि, फीस जमा कराने की अंतिम तिथि, ऑनलाइन सुधार की तिथि एवं परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है –

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां03-04-2023 से 03-05-2023
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय03-05-2023 (23:00)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय04-05-2023 (23:00)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय04-05-2023 (23:00)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि ( बैंक के कार्य समय के दौरान )05-05-2023
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो‘ की तारीखें07-05-2023 to 08-05-2023 (23:00)
टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की संभावित अनुसूचीJul, 2023
टीयर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की संभावित अनुसूचीTo be notified later

SSC CGL Recruitment 2023 Overview

Recruitment OreganisationStaff Selection Commission ( SSC )
Post NameCombined Graduate Level
Advt. No.SSC CGL 2023
Total Vacancies7500 Posts
Job LocationAll India
Salary / Pay ScaleVaries Post Wise
Application Begin05 April, 2023
Last Date For Apply Online05 May, 2023
SSC CGL Tier – 1 Exam DateJuly 2023
SSC CGL Tier – 2 Exam DateTo be notified later
Official WebsiteClick Here

SSC CGL 2023 Application Fee

SSC CGL 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग रखा गया है जो इस प्रकार है –

सामान्य वर्ग ( Gen./ UR ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति ( SC ), अनुसूचित जनजाति ( ST ), शारीरिक अक्षम ( PWD ) और महिलाओं ( Females ) के आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं या चालान के माध्यम से बैंक में जमा करा सकते हैं।

CategoryFee
सामान्य वर्ग ( UR ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) व ईडब्ल्यूएस ( EWS ) के लिए ₹ 100
अनुसूचित जाति ( SC ) एवं अनुसूचित जनजाति ( ST )Nill
Persons with Benchmark Disabilities (PwBD), Ex- servicemen (ESM) Nill
Female ( All Category)Nill
Payment ModePay the Examination fees through Debit Card, Credit Card, Net Banking, BHIM UPI or in cash at SBI Branches by generating SBI Challan.

SSC CGL 2023 Age Limit ( As on 01-08-2023 )

SSC CGL Recruitment 2023 में विभिन्न पोस्ट के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 32 वर्ष तक रखी गई है जिसकी गणना 01 अगस्त, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न वर्गों जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

SSC CGL 2023 Educational Qualification

SSC CGL भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार यदि अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसी अभ्यर्थी जो स्नातक के अंतिम वर्ष में है और जिन्होंने आवेदन किया है उनके पास कट-ऑफ आने पर या दिनांक 01-08-2023 से पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।

How to Fill SSC CGL 2023 Online Form

  • SSC CGL 2023 के आवेदन के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक से SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आवेदन एसएससी की वेबसाइट पर केवल ऑनलाइन मोड पर ही स्वीकार किए जाएंगे ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • आवेदक को सर्वप्रथम वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है तत्पश्चात लॉगिन करके सामान्य जानकारियां व शैक्षणिक योग्यताओं को भरना है।
  • उसके बाद अभ्यर्थी को अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो व अपने हस्ताक्षर अपलोड करना है।
  • अभ्यर्थी ध्यान दें कि उनकी फोटोग्राफ 3 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी संपूर्ण जानकारी अंकित करने एवं फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात एक बार सुनिश्चित कर लें कि आवेदन में भरी गई सम्पूर्ण जानकारी, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार है।
  • इसके पश्चात् Form अंतिम रूप से सबमिट करके आवेदन की फीस जमा करवाकर आवेदन का प्रिंट अवश्य लें।

SSC CGL 2023 CBT Tier-I Examination Pattern

SSC CGL भर्ती 2023 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा टीयर 1 कुल 200 अंकों की होगी। इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 रखी गई हैं। टीयर- I में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। अंग्रेजी विषय को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

SubjectNumber of QuestionsMaximum Marks
A. General Intelligence and Reasoning2550
B. General Awareness2550
C. Quantitative Aptitude2550
D. English Comprehension2550
Total100200
SessionSubjectNumber of QuestionsMaximum Marks
Session-I



Paper – 1
Section-I :
Module-I :
Mathematical Abilities
Module-II : Reasoning and General Intelligence.




30


30


Total = 60
60 * 3 = 180
Section-II : Module-I : English Language and Comprehension Module-II : General Awareness





45



25


Total = 70
70 * 3 = 210
( 2 hours and 15 minute )Section-III : Module-I : Computer Knowledge Module2020 * 3 = 60
Session-II ( 15 minutes )Section-III : Module-II :
Data Entry Speed Test Module
One Data Entry Task
Paper-IIStatistics100100 * 2 = 200
Paper-IIIGeneral Studies (Finance and Economics)100100 * 2 = 200
Application Begin 03 April, 2023
Last Date For Apply Online03 may, 2023
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

About the author

Learner Mahi

Leave a Comment