Latest News Results

Rajasthan High Court Ldc Result 2023

Written by Learner Mahi

Rajasthan High Court LDC Result 2023, राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी रिजल्ट 2023, यहां से चेक करें :- राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी रिजल्ट 2023, राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी उत्तरकुंजी, राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी सिलेबस, Rajasthan High Court LDC result name wise, Rajasthan High Court LDC result link 2023,

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 मार्च, 2023 एवं 19 मार्च, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया गया था। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 की ऑफिशल आंसर की दिनांक 20 मार्च, 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। अभ्यर्थी लंबे समय से राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद आज दिनांक ………. को इसका परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के द्वारा डायरेक्ट राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2023 का रिजल्ट देख सकते हैं।

Rajasthan High Court Ldc 2023 Overview

Exam Authority NameRajasthan High Court
Post NameJunior Judicial Assistant, Junior Assistant and Clerk Grade – II
Advt. No.रा.उ.न्या.जो./ परीक्षा प्रकोष्ठ / क.न्या.स. एवं लिपिक ग्रेड – II / 2022 / 2248
Total Vacancies2756 Post
Pay ScaleL-5 [ ₹ 20,800-65,900 ]
Job LocationAll Rajasthan
Exam Date12 मार्च, 2023 एवं 19 मार्च, 2023
Exam ModeOffline
Official Ans. Key20 मार्च, 2023
Result DateComing Soon

Rajasthan High Court LDC Result 2023 Latest News

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22-08-2022 से लेकर दिनांक 22-09-2022 तक भरवाए गए थे। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 का आयोजन कुल 2756 पदों पर करवाया जा रहा है। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 मार्च, 2023 एवं 19 मार्च, 2023 करवाया गया था। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 की ऑफिशल आंसर की दिनांक 20 मार्च, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। एक लंबे इंतजार के बाद आज दिनांक…………को राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परिणाम में 5 गुणा अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। टाइपिंग टेस्ट के पश्चात इन अभ्यर्थियों में से 1 गुणा को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।

Rajasthan High Court LDC 2023 Important Dates

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी 2023 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं –

Application Begin22-08-2022
Last Date For Apply Online22-09-2022
Pay Exam Fee Last Date23-09-2022
Last Date Complete Form23-09-2022
Exam Date12-03-2023 एवं 19-03-2023
Admit Card Available24-02-2023
Answer Key Available20-03-2023
Result Available01-05-2023

Rajasthan High Court LDC 2023 Application Fee

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी सीधी भर्ती 2023 हेतु आवेदक द्वारा निम्न राशि परीक्षा शुल्क के रूप में देय होगी –

सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अति पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अन्य राज्य के अभ्यर्थी500 ₹
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी ) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी400 ₹
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांगजन350 ₹

Rajasthan High Court LDC age limit as on 01.01.2023

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी, 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years
Age Relaxation5 Years

Vacancy Details

  • Total Posts – 2756
  • Post Type – Junior Judicial Assistant, Junior Assistant and Clerk Grade – II
  • Eligibility Criteria – भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है;
  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है।

Rajasthan High Court LDC Exam Syllabus

निम्नलिखित विषयों में उम्मीदवार की क्षमता का परीक्षण करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी और प्रत्येक विषय में अंकों की संख्या निम्नानुसार दर्शाई जाएगी: –

[A] SECTION – A

लिखित परीक्षा :
लिखित परीक्षा में 300 अंकों का एक पेपर शामिल होगा : –

S.No.Paper NameMax. Marks
1.Part – A Hindi100
2.Part – B English 100
3.Part – C General Knowledge100
Total Marks300
Rajasthan High Court LDC syllabus

(2) लिखित परीक्षा आयोजित करने की विधि :-
1. प्रत्येक भाग में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
2. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
3. लिखित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

S.No.Topics
1.संधि, संधि के भेद और संधि विच्छेद
2.समास, समास के भेद, समास विग्रह और सामासिक पदों की रचना
3.उपसर्ग
4.प्रत्यय
5.पर्यायवाची शब्द
6.विलोम शब्द
7.अनेकार्थक शब्द
8.शब्द युग्म / समश्रुत शब्द
9.शब्द शुद्धि
10.वाक्य शुद्धि
11.वाच्य
12.वाक्यांश के लिए एक शब्द
13.मुहावरे और लोकोक्तियां
S.No.Topics
1.Improvement Of Sentences
2.Tense / Sequences Of Tense
3.Voice : active & passive
4.Narration : direct & indirect
5.Transformation of Sentences : Assertive To Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-versa
6.Use Of Articles, Determiners and Prepositions
7.Correction of sentences including subject, verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
8.Antonyms and synonyms
9.One world substitutions
10.Prefixes and Suffixes
11.Confusable Words
12.Idioms And Phrases
S.No.Topics
1.Current Affairs ( समसामयिक)
2.Geography and Natural Resources ( राजस्थान का भूगोल )
3.History And Culture of Rajasthan ( राजस्थान का इतिहास और कला संस्कृति )

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे दिए गए हैं –

Result Release Date01-05-2023
Download Admit CardClick Here
Download Answer Key Click Here
Download ResultClick Here
Final Answer KeyClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी का रिजल्ट कब आएगा ?

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा का परिणाम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्रैल माह के अंत तक जारी किया जा सकता है। राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर रिजल्ट को जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इस पोस्ट के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा।


राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी में नेगेटिव मार्किंग है क्या ?

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम 2023 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 300 अंक के होते हैं । इसमें किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। परीक्षा में पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

About the author

Learner Mahi

Leave a Comment