Latest News

Western Railway Vacancy : 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 5066 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Written by Learner Mahi

वेस्टर्न रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 5066 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर, 2024 से शुरू होगी और 22 अक्टूबर, 2024 को इसकी अंतिम तिथि है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Western Railway Vacancy से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां
वेस्टर्न रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर, 2024 है। इस भर्ती में शामिल होने का यह एक सुनहरा अवसर है, विशेषकर उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने अभी 10वीं कक्षा पास की है और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है साथ ही, संबंधित ट्रेड में ITI ( Industrial Training Institute ) का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के लिए है, योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 22 अक्टूबर, 2024 से की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिअन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट देय होगी।

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगी। अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद, उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है जबकि SC/ST, PWD और महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “Apply Online” पर क्लिक करें।
  2. दिए गए निर्देशों का पालन करें और आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  3. अपने दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें और कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

यह मौका उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अपने करियर को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले आप ऑफिशयल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन : [डाउनलोड करें]
ऑनलाइन आवेदन करें : [यहां से करें]

इस भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, ऑफिशयल वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ही प्रामाणिक मानें।

About the author

Learner Mahi