Latest News

Rajasthan PTET – 2023 Notification Released | PTET – 2023 Online Application Form

राजस्थान पीटीईटी – 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023-2024 के लिए दो वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम तथा चार वर्षीय Integrated B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट ( पीटीईटी – 2023 ) एवं प्री. बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 15 मार्च, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक Online आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए है।

Rajasthan PTET – 2023 Notification

राजस्थान राज्य पीटीईटी – 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023-2024 के लिए दो वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम तथा चार वर्षीय Integrated B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट ( PTET – 2023 ) एवं Pre. b.A. B.Ed. / Bsc. B.Ed. – 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 15 मार्च, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक Online आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए है।

Rajasthan PTET – 2023 notification

Rajasthan PTET – 2023 Application Fee

अभ्यर्थी दो वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम तथा चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed.के परीक्षा शुल्क राशि ₹ 500/- का भुगतान Online पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से Debit Card / Credit Card / Net Banking अथवा E-Mitra से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक Online भुगतान के पश्चात् अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिन्ट कर सकेंगे।

यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद करना चाहते है तो वे फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेन्ट इन्वाईस के माध्यम से E-Mitra की किसी भी शाखा में नकद जमा करवा सकेंगे। E-Mitra के किसी भी काऊन्टर में शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने Application Form का प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan PTET – 2023 Educational Qualification

  1. प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट ( PTET – 2023 ) : विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की Graduate / Post Graduate परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की Graduate / Post Graduate परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं PTET – 2023 की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशिका में उल्लिखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। Graduate / Post Graduate परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप General , O.B.C. ( क्रिमीलेयर ) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग ( EWS ) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के S.C. / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग तथा विधवा /तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
  2. प्री.बी.ए. बी.एड. / बी.एससी. बी.एड. 2023 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के समतुल्य घोषित एवं स्वीकृत बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी ( 10+2 ) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रिमीलेयर ) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग ( EWS ) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग तथा विधवा / तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

Reservation

राजस्थान राज्य के SC, ST, OBC ( Non Creamy Layer ), Women’s, Physical Handicap, सैनिकों व उनके आश्रितों, तलाकशुदा / विधवा महिलाओं व टाडा, माडा, सहरिया क्षेत्र ( सहरिया जाति ) के निवासियों आर्थिक पिछड़ा वर्ग ( EWS ) को राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा।

Rajasthan PTET – 2023 Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
General Awareness ( Rajasthan )50150
Mental Ability50150
Teaching Attitude and Aptitude Test50150
Language ( Hindi – 30 Questions & English – 20 Questions )50150
Total200600
Rajasthan PTET – 2023 Syllabus and Exam Pattern

Rajasthan PTET – 2023 Online Application Process

On-Line Application Form www.ptetggtu.com वेबसाईट के माध्यम से लिए जायेंगे, जिन्हें अभ्यर्थी साईबर कैफे अथवा स्वयं के कम्प्यूटर तथा ई-मित्र के माध्यम से भर सकेंगे। अभ्यर्थी Online आवेदन पत्र भरने से पूर्व वेबसाईट एवं उपलब्ध दिशा-निर्देशों को भली-भाँति पढ़ लेवे। हाथ से भरे गये आवेदन पत्र Ofline किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं किए जायेंगे।

Rajasthan PTET – 2023 Important Links

Start Online Application Form15 March, 2023
Last Date Online Application Form30 April, 2023
Exam Date21 May, 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramJoin Now

About the author

Learner Mahi

2 Comments

Leave a Comment