Latest News Govt. Jobs

Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 | राजस्थान सहायक अध्यापक, लेवल – प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल- द्वितीय संविदा भर्ती – 2023

Written by Learner Mahi

राजस्थान सहायक अध्यापक, लेवल – प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल- द्वितीय संविदा भर्ती – 2023 में राजस्थान इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कुल 9712 पदों पर भर्ती करवाई जा रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2023 तक है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय ( English Medium ) / Govt. English Medium विद्यालयों में Rajasthan Contractual Hiring to Clivil Posts Rules, 2022 के प्रावधानों के अनुसार NON TSP Area तथा TSP Area में सहायक अध्यापक, लेवल- प्रथम एवं सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय ( English / Maths ) के पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु Online आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में कुल 9108 पद पर और टीएसपी क्षेत्र के लिए 604 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

राजस्थान इंग्लिश मीडियम शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31 जनवरी, 2023 से 10 अप्रैल, 2023 तक कर सकते हैं।

राजस्थान इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में संविदा आधारित शिक्षक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती कुल 9712 पदों पर करवाई जाएगी जिसमें नॉन टीएसपी के कुल 9108 पद और ट के 604 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और जिस की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है।

सहायक अध्यापक, लेवल- प्रथम एवं सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय ( English / Maths ) के पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु Online आवेदन अभ्यर्थी अपनी SSO आईडी के माध्यम से कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।

Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 Notification

राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम शिक्षक संविदा भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक अध्यापक लेवल प्रथम और सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय ( अंग्रेजी और गणित ) विषयों के लिए कुल 9712 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें लेवल प्रथम के Non TSP में कुल 6670 पद और लेवल द्वितीय अंग्रेजी के लिए Non TSP में 1219 पद तथा लेवल द्वितीय गणित के लिए Non TSP में कुल 1219 पद रखे गए हैं। TSP क्षेत्र में Level 1 के लिए कुल 470 पद, Level 2 English के लिए 67 पद व Level 2 Mathematics के लिए कुल 67 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी।

राजस्थान अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती 2023 से संबंधित आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, ऑफिशल नोटिफिकेशन सहित संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध करवा दी गई है जो आप नीचे देख सकते हैं।

Rajasthan English Medium Teacher Vecancy Details

राजस्थान में संविदा आधारित सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय पर कुल 9712 पदों पर भर्ती निकाली गई है जैसे पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है –

पद का नामविज्ञापित पदों की कुल संख्या
1. सहायक अध्यापक, लेवल प्रथम6670 पद
2. सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय ( English )1219 पद
3. सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय ( Mathematics )1219 पद
कुल योग9108 पद
पद का नामविज्ञापित पदों की कुल संख्या
1. सहायक अध्यापक, लेवल प्रथम470 पद
2. सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय ( English )67 पद
3. सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय ( Mathematics )67 पद
कुल योग604 पद

Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 Application Fee

राजस्थान अंग्रेजी माध्यम संविदा आधारित सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार रखा गया है –

क्र.सं.विवरणआवेदन शुल्क
1.सामान्य वर्ग ( Gen. Cat. ), क्रीमिलेयर श्रेणी व राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों हेतु 100 ₹
2.EWS, OBC NON CREAMY LAYER, MBC NON CREAMY LAYER70 ₹
3.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया आदिम जाति हेतु 60 ₹
4.दिव्यांग ( नि:शक्तजन ) एवं जिन अभ्यर्थियों की पारिवारिक आय ₹ 2.50 लाख से कम हो।60 ₹

Rajasthan English Medium Teacher Recruitment Age Limit As On 01.01.2024

राजस्थान अंग्रेजी माध्यम संविदा आधारित शिक्षक भर्ती 2023 में आवेदन एवं नियुक्ति के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होगा जिसकी आयु दिनांक 1 जनवरी, 2024 को 21 वर्ष से कम नहीं हो तथा 40 वर्ष की आयु से अधिक नहीं हो। परंतु जो अभ्यर्थी दिनांक 31 दिसंबर, 2020 को आयु सीमा में था उसे दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के अंतर्गत माना जाएगा।

Minimum Age21 वर्ष
Maximum Age40 वर्ष
Age Relaxation5 वर्ष से 10 वर्ष तक

Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान में संविदा आधारित अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय भर्ती 2023 के पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –

शैक्षणिक अर्हता न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
प्रशैक्षिक अर्हताDiploma In Elementary Education ( D.El.Ed. ) उत्तीर्ण
रीट अर्हतान्यूनतम अंकों के साथ राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) लेवल प्रथम 2021/2022 उत्तीर्ण
शैक्षणिक अर्हता न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित या अंग्रेजी ( संबंधित पद हेतु ) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक
प्रशैक्षिक अर्हताBachelor Of Education ( B.ed ) Diploma In Elementary Education ( D.EL.ED )
रीट अर्हतान्यूनतम अंकों के साथ राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( लेवल द्वितीय ) 2022 संबंधित विषय सहित उत्तीर्ण

How To Fill Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 Online Form

राजस्थान अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार आप कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास आप स्वयं की एसएसओ आईडी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार राजस्थान अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करके आपको एसएसओ की वेबसाइट को Open करना है।
  • अपनी user-id और पासवर्ड लगाकर एसएसओ आईडी को Login करना है।
  • एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल से Login कर Recruitment Portal का चयन करना है।
  • Requirement Portal में Ongoing Recruitment सेक्शन के अंतर्गत ASSISTANT TEACHER, LEVEL – I AND ASSISTANT TEACHER LEVEL – II CONTRACTUAL RECRUITMENT, 2023 के नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
  • अपनी सामान्य जानकारी ध्यान पूर्वक अंकित करनी है, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन एवं संबंधित जानकारी अंकित करने के पश्चात अपना पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपने हस्ताक्षर अपलोड करने हैं।
  • फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन प्रीव्यू में जाकर फॉर्म को अच्छी तरीके से देखना है ताकि किसी प्रकार की गलत सूचना अंकित नहीं हो।
  • फॉर्म को अच्छी तरीके से देखने के पश्चात आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है और फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट ले लेना है।

Some Useful Important Dates & Links

Application Begin31 January, 2023
Last Date For Apply Online10 April, 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationNotification Non TSP,
Notification TSP
Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

About the author

Learner Mahi

Leave a Comment