Latest News

Rajasthan CET 12th level : 18 लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी

Written by Learner Mahi

राजस्थान में आयोजित होने वाली 12वीं लेवल की समान पात्रता परीक्षा (CET) से जुड़े लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परीक्षा केंद्रों को लेकर एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है, जिससे करीब 18 लाख अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। अब सभी अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। इस फैसले से विद्यार्थियों को आने-जाने के समय, होने वाले खर्च और अन्य असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी।

पहली बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं लेवल की CET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र देने का निर्णय लिया है। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय और पैसों की बचत होगी। कई विद्यार्थी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें परीक्षा केंद्र गृह जिले में ही दिया जाए, ताकि दूसरे जिलों में जाने से आने-जाने का खर्च, समय और आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता था। इस बार बोर्ड ने उनकी मांग पर ध्यान देते हुए उनको बड़ी राहत दी है।

सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा में कुल 18,63,082 अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। बोर्ड की इस नई व्यवस्था से लाखों छात्रों को राहत मिलेगी, क्योंकि वे अब अपने गृह जिले में ही परीक्षा दे सकेंगे। इन सबके बावजूद भी झुंझुनू और सीकर जिले के कुछ परीक्षार्थियों को अब भी जयपुर में परीक्षा देनी पड़ सकती है, क्योंकि इन जिलों में केंद्रों की कमी है और अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है।

CET परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर, 23 अक्टूबर व 24 अक्टूबर को होगा। यह परीक्षा रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी — पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक रहेगी। बोर्ड ने अब परीक्षा शिफ्ट और केंद्र का चयन भी अल्फाबेटिकल तरीके से न करके कंप्यूटर से रेंडम तरीके से करने का फैसला लिया है। इससे परीक्षा प्रक्रिया और भी पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

परीक्षार्थियों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केंद्र का द्वार परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच जाना है। सभी दिशा-निर्देशों की पालना करना है। साथ में एडमिट कार्ड, एक फोटो युक्त पहचान पत्र और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि परीक्षा केंद्र आवंटन में जिला कलेक्टर और बोर्ड के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है। उनकी कोशिश रही है कि अधिकतम परीक्षार्थियों को उनके गृह जिले में या उसके आसपास के जिले में परीक्षा केंद्र मिले। बोर्ड ने इस बार पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कंप्यूटर-आधारित प्रणाली का उपयोग किया है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। 

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय का विशेष ध्यान रखें और बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्र पर सही समय पर पहुंच जाए और किसी भी प्रकार की देरी होने से विशेष रूप से बचें। बोर्ड द्वारा यह फैसला विद्यार्थियों की सुविधा और उनकी परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए लिया गया है। उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी और वे परीक्षा के दिन पूरी तैयारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे।

About the author

Learner Mahi