Latest News

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023

Written by Learner Mahi

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 :- राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत लाभान्वितों की संख्या 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी है। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ अब 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त होगी।

Mukhymantri anuprati coaching Yojana 2023

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए राजस्थान सरकार ने 56.40 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है। राज्य के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी। बजट 2023 में की गई घोषणा को अब वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। पदों की संख्या बढ़ाने से अधिक उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस योजना में बड़ी संख्या में विद्यार्थी नीट (NEET) व जेईई (JEE) के साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), RPSC, RSMSSB सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
Mukhymantri anuprati coaching Yojana 2023 form, mukhymantri anuprati coaching Yojana 2023 apply online, mukhymantri anuprati coaching Yojana 2023 last date, mukhymantri anuvarti coaching Yojana selection process, mukhymantri nishulk coaching scheme eligibility criteria, mukhymantri anuprati coaching Yojana 2023 application form

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Latest News

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध होंगे। इस योजना के तहत् वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ा कर 30,000 कर दी गई है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत अभ्यर्थियों का चयन कक्षा दसवीं (10th) या बारहवीं (12th) में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ राजस्थान लोक सेवा आयोग, RAS Exam, RSMSSB, Sub Inspector, Engineering Entrance Exam, Medical Entrance Exam, सिविल सेवा परीक्षा सहित विभिन्न भर्तियों में मिलेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग की पे मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की परीक्षाएं एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 से ऊपर की परीक्षाओं के लिए लाभ मिलेगा।

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2013 Qualification And Eligibility Criteria

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवश्यक योग्यता – अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए।अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार का सदस्य होना चाहिए।जिन अभ्यर्थियों के माता-पिता राजस्थान सरकार के सरकारी कर्मचारी के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे अभ्यर्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।इस योजना में अभ्यर्थियों के चयन का आधार कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में प्राप्त अंक होंगे यानी कक्षा 10 व 12 के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।अभ्यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षाओं का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले लिया गया हो।

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Required Documents

  1. Aadhar Card ( आधार कार्ड )
  2. Cast Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
  3. Domicile Certificate ( मूल निवास
    )
  4. Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
  5. Marksheet Or Certificate Of Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र )
  6. Copy Of The Certificate Of Passing The Entrance Examination Or Taking Admission in The Educational Institution ( प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने या शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के संबंध में प्रमाण पत्र )
  7. Affidavit ( शपथ पत्र )
  8. Mobile Number ( स्वयं के मोबाइल नं. )
  9. Passport Size Photograph ( पासपोर्ट साइज फोटो )

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Vacancy wise Seats

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए सीटों सीटों का विभाजन निम्न प्रकार से किया गया है –

Exam NameNumber of Sats
भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS )600
राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ( RAS )1500
SI और समकक्ष2400
कॉन्स्टेबल परीक्षा2400
राज. पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600
क्लैट परीक्षा2100
REET परीक्षा 4500
इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
CSEET ( CS Executive Entrance Test )300
CAFC ( Chartered Accountants Foundation Course )300
CMFAC ( Chartered Mutual Fund Counselor )300
Total Seats30,000
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Vacancy wise Seats

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Selection Process

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10 या कक्षा 12 में प्राप्त हमको के आधार पर किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के अनुसार विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना में लाभान्वित अभ्यर्थियों में न्यूनतम 50% छात्राएं होगी। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। EWS, OBC, SC और MBC के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालन किया जाएगा।

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Ka Online Form Kaise Bharen

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए आपके पास अपनी एसएसओ आईडी होना अनिवार्य है।

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Ke Liye Online Aavedan Kab Shuru Honge ?

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होंगे। आवेदन शुरू होते ही आपको वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

Mukhymantri Anuparti Coaching Yojana 2023 Important Links

Online Application Start Date06 April, 2023
Online Application Last Date30 April, 2023
Apply OnlineClick Here
Number Of Seats30,000
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

About the author

Learner Mahi

Leave a Comment