Hindi Sahitya

Hindi Vyakaran Sandhi Quiz – हिंदी व्याकरण संधि क्विज

सभी साहित्य प्रेमियों को नमस्कार, आज की इस क्विज में हम हिंदी व्याकरण में संधि प्रकरण के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करेंगे। हिंदी व्याकरण में संधि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दो या दो से अधिक वर्णों के मिलने से उत्पन्न विकार ही संधि कहलाता हैं। जो भाषा को और भी समृद्ध बनाता है। इस क्विज़ के माध्यम से, आप अपनी संधि की समझ को परख सकते हैं और उसे और बेहतर बना सकते हैं।

  • स्वर संधि, व्यंजन संधि, और विसर्ग संधि पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश।
  • कुल प्रश्नों की संख्या : 25
  • समय सीमा : 20 मिनट
  • सभी सवाल MCQs के रूप में होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  1. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
  2. सही उत्तरों के चयन के साथ आगे बढ़ें।
  3. प्रश्नों के समाप्ति के पश्चात् अपना नाम और ईमेल आईडी अवश्य दर्ज करें !
  4. क्विज का परिणाम वेबसाइट पर और अपने ईमेल इनबॉक्स में भी देख सकते हैं।

संधि की क्विज़ में भाग लें और अपनी हिंदी भाषा की पकड़ को और मज़बूत बनाएं। इस क्विज़ के माध्यम से, न केवल आप अपने ज्ञान की परख करेंगे, बल्कि हिंदी भाषा के प्रति आपकी रुचि भी बढ़ेगी।

सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं।

24
Created by Learner Mahi

Hindi Vyakaran – Sandhi Quiz – 1

1 / 25

असुमेलित विकल्प पहचानिए –

2 / 25

इनमें से किस विकल्प में सही संधि नहीं हुई है ?

3 / 25

  1. किस शब्द का संधि-कार्य सही नहीं है ?

4 / 25

किस शब्द की सन्धि सही नहीं है ?

5 / 25

निम्न में से सही संधियुक्त शब्द कौनसा है ?

6 / 25

इनमें से किस विकल्प में सही संधि है ?

7 / 25

इनमें से किस विकल्प में सही संधि है ?

8 / 25

इनमें से असंगत विकल्प चुनिए –

9 / 25

असंगत विकल्प का चयन कीजिए –

10 / 25

इनमें से किस शब्द का संधि विच्छेद गलत है ?

11 / 25

‘वाग्जाल’ का संधि विच्छेद होगा –

12 / 25

किस विकल्प में संधि कार्य सही नहीं हुआ है ?

13 / 25

‘उद्धृत’ का सन्धि-विच्छेद होगा –

14 / 25

‘उच्छिष्ट’ शब्द का सही संधि-विच्छेद इनमें से कौनसा है ?

15 / 25

निम्नलिखित में से ‘वृद्धि संधि’ का उदाहरण कौनसा नहीं है ?

16 / 25

निम्न में से कौनसा शब्द यण् स्वर संधि का उदाहरण है ?

17 / 25

किस विकल्प में गलत संधि-विच्छेद है ?

18 / 25

संधि की दृष्टि से ‘प्रौह’ शब्द का सही विश्लेषण है –

19 / 25

इनमें से कौनसा संधि शब्द सही नहीं है ?

20 / 25

कौनसा संधि-विच्छेद सही है ?

21 / 25

इनमें से किस शब्द का संधि-विच्छेद कार्य सही नहीं है ?

22 / 25

निम्न में से संधि के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए –

23 / 25

किस शब्द का संधि कार्य सही नहीं हुआ है ?

24 / 25

इनमें से कौनसा संधि शब्द सही है ?

25 / 25

किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?

Your score is

The average score is 38%

प्रिय

आपके द्वारा दी गई रेटिंग और फीडबैक के लिए धन्यवाद। आपकी राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे हमें इस कार्य को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। हम आपकी सलाह की सराहना करते हैं और आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

धन्यवाद और शुभकामनाएँ !

Pos.NameScorePoints
1Satypal charan88 %22 / 25
2GENA RAM SUTHAR80 %20 / 25
3Viru74 %18.5 / 25
4Jayesh68 %17 / 25
5Mahendra katariya56 %14 / 25
6Priya56 %14 / 25
7J.sinwar52 %13 / 25
8Sunita lega52 %13 / 25
9Pushpa48 %12 / 25
10Abhishek Charan44 %11 / 25
11Godawari40 %10 / 25
12Krishna meena40 %10 / 25
13Meera32 %8 / 25
14Haleema32 %8 / 25
15Naina20 %5 / 25
16Santosh tard20 %5 / 25
17Mkr20 %5 / 25
18Mahipal12 %3 / 25
19Shikha singh8 %2 / 25
20Mahi0 %0 / 25
21Ramniwash0 %0 / 25

About the author

Learner Mahi