Hindi Sahitya

Hindi Sahitya Quiz | हिन्दी साहित्य क्विज

सभी हिंदी साहित्य प्रेमियों को हार्दिक नमस्कार। 

आज हम आपके लिए हिंदी साहित्य पर आधारित एक रोचक और ज्ञानवर्धक क्विज़ लेकर आए हैं। यह क्विज विशेष रूप से उन सभी अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गई है, जो हिन्दी विषय से स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, और TGT/PGT परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।  

हिंदी साहित्य के प्रमुख विषय :  

  •   आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल और आधुनिक काल पर आधारित प्रश्न।  
  • प्रसिद्ध रचनाकारों और उनकी रचनाओं पर आधारित प्रश्न।  
  • साहित्यिक कालखंड और साहित्यिक विधाओं से जुड़े तथ्य।  
  • कुल प्रश्न : 30  
  • समय सीमा : 30 मिनट  
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए : 1 अंक  
  •  
  • सभी प्रश्न MCQ ( बहुविकल्पीय प्रश्न ) के रूप में होंगे।  
  • क्विज को समयबद्ध तरीके से तैयार किया गया है।  
  • क्विज के बाद अपना नाम और ईमेल आईडी दर्ज करना अनिवार्य है। 
  • परिणाम तुरंत वेबसाइट और आपके ईमेल पर उपलब्ध होगा।  

1. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।  

2. प्रत्येक प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सही उत्तर का चयन करें।  

3. सभी प्रश्नों के समाप्त होने के बाद सही उत्तर को सही से देखें।

4. अपना परिणाम तुरंत प्राप्त करें और अपनी तैयारी का आकलन करें।  

यह क्विज इसलिए महत्वपूर्ण है –

यह क्विज़ आपको हिंदी साहित्य के गहन अध्ययन में मदद करेगी और आपकी परीक्षा की तैयारी को और प्रभावी बनाएगी। 

  • रचनाकारों की रचनाएं और उनका योगदान। 
  • साहित्यिक कालों की विशेषताएं।  
  • साहित्यिक विधाओं का विकास। 

सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं!

69
Created by Learner Mahi

Hindi Sahitya Quiz

1 / 30

रामभक्ति-काव्यधारा से संबद्ध कवि नहीं हैं -

2 / 30

'जंबूस्वामी रास' के रचयिता हैं -

3 / 30

'कोणार्क' नाटक के रचयिता कौन हैं ?

4 / 30

छायावाद को राष्ट्रीय जागरण की काव्यात्मक अभिव्यक्ति किसने कहा है ?

5 / 30

'प्रभुजी तुम चंदन हम पानी

जाकी अंग अंग बास समानी'

ये काव्य-पंक्तियाँ किस संत कवि की हैं ?

6 / 30

डॉ. रामकुमार वर्मा ने अपने इतिहास ग्रंथ 'हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास' में हिन्दी का पहला कवि किसे माना है ?

7 / 30

इनमें से किस साहित्येतिहासकार ने अपने इतिहास ग्रंथ में हिन्दी के गद्यसाहित्य को 'गद्य का आविर्भाव', 'गद्य का प्रवर्तन', 'गद्य का प्रसार' और 'गद्य की वर्तमान गति' नामक खण्डों में विभक्त करके विवेचित किया है ?

8 / 30

कबीर की वाणी का संग्रह 'बीजक' कहलाता है, इसके कितने भाग हैं -

9 / 30

द्विवेदी युग को 'जागरण काल' किसने कहा है ?

10 / 30

सधुक्कड़ी भाषा से आशय है -

11 / 30

'सितारे हिन्द' किसकी उपाधि थी ?

12 / 30

इनमें कौनसा युग्म संगत है ?

13 / 30

"राउलवेल' के विषय में कौनसा तथ्य सही नहीं है ?

14 / 30

'चाँद का मुँह टेढ़ा है' काव्यसंग्रह के रचनाकार हैं -

15 / 30

इनमें से सूफी काव्यधारा का कवि कौन नहीं है ?

16 / 30

किस कवि के आश्रयदाता महाराज शिवाजी तथा छत्रसाल बुन्देला थे ?

17 / 30

भक्तिकाल के किस कवि ने बरवै नायिका भेद लिखा है ?

18 / 30

रचना और रचनाकार की दृष्टि से इनमें से कौनसा विकल्प गलत है ?

19 / 30

'रासपंचाध्यायी' का रचयिता कौन है ?

20 / 30

भारतेंदु के अनुसार हिन्दी का पहला मौलिक नाटक कौनसा है ?

21 / 30

'संशय की एक रात' के लेखक हैं :

22 / 30

ऋतुवर्णन करने वाले कवियों में सर्वश्रेष्ठ कहे गये हैं ?

23 / 30

"हिंदी साहित्य का अतीत" के लेखक कौन हैं ?

24 / 30

'महाराणा का महत्त्व' किसकी रचना है ?

25 / 30

कौनसा विकल्प सुसंगत नहीं है ?

26 / 30

निम्नलिखित में से एक सही युग्म है -

27 / 30

आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने 'साक्षात् रसमूर्ति' किस कवि को कहा है ?

28 / 30

"मैं इस्लाम के महत्त्व को भूल नहीं रहा हूँ, लेकिन जोर देकर कहना चाहता हूँ कि अगर इस्लाम न आया होता तो भी इस साहित्य का बारह आना वैसा ही होता, जैसा आज है।"

हिंदी के भक्ति आंदोलन के संदर्भ में यह कथन किसका है ?

29 / 30

'काव्य रसायन' के रचयिता कौन हैं ?

30 / 30

'माया महाठगनी हम जानी' किस भक्त कवि का कथन है ?

Your score is

The average score is 65%

प्रिय

आपके द्वारा दी गई रेटिंग और फीडबैक के लिए धन्यवाद। आपकी राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे हमें इस कार्य को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। हम आपकी सलाह की सराहना करते हैं और आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

धन्यवाद और शुभकामनाएँ !

Quiz Leaderboard

Pos.NameScorePoints
1Hemant halu93.5 %28 / 30
2Kabir90 %27 / 30
3Giriraj singh90 %27 / 30
4satypal charan87 %26 / 30
5Hemlata87 %26 / 30
6SHRWAN RAM SUNDIYA83 %25 / 30
7Guddi83 %25 / 30
8Ammu Ram Choudhary80 %24 / 30
9अनोपसिंह80 %24 / 30
10Narpat B80 %24 / 30
11Rupan balai80 %24 / 30
12Sumitra Chaudhary80 %24 / 30
13Sarasvati77 %23 / 30
14Kuldeep Suthar77 %23 / 30
15SHYAM LAL73 %22 / 30
16Pooja Meena54.33 %16.33 / 30
17Kamlesh kanwar50 %15 / 30
18Prakash50 %15 / 30
19Sita k chadana47 %14 / 30
20Hemaram panwar45 %13.5 / 30
21Richhpal singh40 %12 / 30
22ANNA RAM35.67 %10.67 / 30
23Kai bhi30 %9 / 30
24VIKRAM SINGH27 %8 / 30
25Shrawan0 %0 / 30

About the author

Learner Mahi